Bollywood News


ग्रेजुएशन के बाद अमिताभ की नातिन नव्या ने शुरू किया ये बिज़नेस, अभिषेक न कहा गर्व है

ग्रेजुएशन के बाद अमिताभ की नातिन नव्या ने शुरू किया ये बिज़नेस, अभिषेक न कहा गर्व है
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हाल ही में ग्रेजुएट हो गयी और इसकी ख़ुशी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें साझा की थी उनमे साफ़ देखने को भी मिल रही थी. नव्या को ग्रेजुएट हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं और जहाँ ऐसे में ज़्यादातर स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखने का सपना देखते हैं और यही करते भी हैं वहीँ नव्या ने कुछ ऐसा काम शुरू किया है जिस पर अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के सभी लोगों को बेहद गर्व है.

जी हाँ, दरअसल नव्या ने अपना खुद का एक हेल्थ ब्रांड लॉन्च किया हिया जिसका नाम है आरा हेल्थ. ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके ज़रिये नव्या महिलाओं से जुडी परेशानियों को तकलीफों का हल निकालेंगी. नव्या की इस पहल से उनकी मां श्वेता नंदा और मामा अभिषेक बच्चन काफी खुश हैं. अभिषेक ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा भी "बहुत ही बढ़िया नव्या, मुझे गर्व है तुम पर". देखिये आरा हेल्थ का इन्स्टाग्राम हैंडल -



View this post on Instagram

Our Mission

A post shared by Aara Health (@aarahealth) on



बता दें की नव्या ने ये काम अपने दोस्तों अहिल्या मेहता, मल्लिका साहनी और प्रज्ञा साहू के साथ मिल कर शुरू किया है और इस पहल का मकसद महिलाओं की हर समस्या का समाधान करना और उनकी मदद करना है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण नव्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी रद्द हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने अपने घर पर ही ग्रेजुएशन गाउन पहन कर सेलिब्रेट किया था और उनकी तस्वीरें अमिताभ ने सोशल मीडिया के ज़रिये साझा की थी.

End of content

No more pages to load