Bollywood News


सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर से महाराष्ट्र पुलिस को सलाम कर रहा बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर से महाराष्ट्र पुलिस को सलाम कर रहा बॉलीवुड
देश में फिलहाल अगर कोई असली हीरोज हैं तो वे हैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ पुलिसवाले और हर को इंसान जो अपनी परवाह किये बिना कोरोना वायरस महामारी से लोगों की रक्षा करने के लिए दिन - रात जुटे हुए हैं. ऐसे सभी कोरोना वारियर्स को पूरा देश सलाम कर रहा है और बॉलीवुड सितारे भी इस काम में पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में ये अपील की थी की महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद करते हुए लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में महाराष्ट्र पुलिस का चिन्ह लगाएं जिसके बाद कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल दी है.

बॉलीवुड ने महाराष्ट्र पुलिस को दिन - रात लोगों की मदद के लिए धन्यवाद करते हुए और उनके जज्म्बे को सलाम करते हुए फेसबुक, ट्विटर व इन्स्टाग्राम सहित और भी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रोफाइल पिक्चर में उनका लोगो लगा कर आभार प्रकट किया है. इन सलेब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, माधुरी दिक्षित, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जोहर, वरुण शर्मा सहित और भी कई नाम शामिल हैं.

बता दें की कोरोना वायरस के कारण लगा लॉकडाउन फिलहाल 17 मई तक रहने वाला है जो की आने वाले दिनों में कुछ और आगे भी बढ़ सकता है. इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से जानकारी देंगी. अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 74000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमे से 24000 से ज्यादा ठीक हुए हैं और 2415 की जान गयी है.

End of content

No more pages to load