कोरोना वायरस ने दुनिया चलने और लोगों के रहन सेहन के तौर तरीकों के साथ ही हर तरह के नियमों में भी सेफ्टी के लिए बदलाव लाने को ज़रूरी कर दिया है. लॉकडाउन अब जल्दी ही खुल सकता है और ऐसे में इसके बाद किस तरह से सावधानी बरतनी है और संचालन करना है ताकि इस वायरस से लोगों को बचाया जा सके इसके नियमों को निर्धारण करने में हर इंडस्ट्री के लोग लगे हुए हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के फिल्मों को एक्सपीरियंस करने के तरीकों में भी खासे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
साउथ इंडिया की एक बड़ी सिनेमा चैन के मालिक का ये कहना है की पूरे देश के सिनमाहॉल ओनर्स ने मिलकर ये निर्णय लिया है की की सिनेमा बिज़नेस में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए आगे से टिकट्स की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन या बारकोड से ही होगी. साथ ही सिनेमाघरों में भी दर्शकों को एक या दो सीट्स छोड़ कर ही बैठाया जाएगा और हर एक शो के बाद सिनेमाघरों को सनिटाइज़ किया जाएगा ताकि साफ़ - सफाई का पूरा ध्यान रखा जा सके और लोग भी निडर हो कर फ़िल्में देखने आ सकें.
वहीँ शूटिंग के नियमों में भी फिल्म इंडस्ट्री की अलग - अलग एसोसिएशन्स और समितियां नए नियम तैयार कर रही हैं जिनमें से कुछ सामने आये हैं. खबर है की अब से फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर मात्र 10-20 बेहद ज़रूरी क्रू मेम्बेर्स ही मौजूद होंगे, 60 वर्ष से ज्यादा के लोगों को सेट पर मौजूद नहीं रहने दिया जाएगा और हर शिफ्ट के बाद सेट को सनिटाइज़ किया जाएगा और मास्क पहनना भी अनिवार्य किया जाएगा.
वहीँ फिल्मों का बजट भी अब कम किया जाएगा क्यूंकि आने वाले कुछ समय तक जितना बिज़नेस अब तक फ़िल्में कर रही थी सिनेमाघरों में कम लोगों के आने से उतना होना मुश्किल है. इसका असर सितारों की फीस पर भी पड़ेगा जो की सूत्रों की मानी जाए तो लगभग आधी हो सकती हैं'. इन बदलावों की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं क्यूंकि ऐसा माना जा रहा है की जुलाई के महीने से फिल्मों की शूटिंग दुबारा शुरू हो सकती है ऐसे में बिना समय गंवाएं अटकी हुई फिल्मों को निर्माता पूरा करना चाहते हैं!
Thursday, May 14, 2020 15:44 IST