Bollywood News


अभिषेक बच्चन की डेब्यू वेब सीरीज़ 'ब्रीद 2' हुई पोस्टपोन

अभिषेक बच्चन की डेब्यू वेब सीरीज़ 'ब्रीद 2' हुई पोस्टपोन
आज के दौर में डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर कंस्यूमर काफी बढ़ चुके हैं और इस हिसाब से कंटेंट की डिमांड भी बढती जा रही है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव हैं और इसीलिए निर्माता भी अब डिजिटल कंटेंट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अरशद वारसी समेत कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का रुख करके अपनी छाप छोड़ने में कामयाब भी रहे हैं.

अब इस लिस्ट में अबिशेक बच्चन का नाम भी शामिल होने वाला है. जूनियर बच्चन अमेज़न प्राइम की 2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'ब्रीद' के सीजन 2 से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं जिसमे वे 'रावण के किरदार में दिखाई देंगे जिसे लेकर अभिषेक और उनके फैन्स दोनों ही काफी उत्सुक हैं. ये सीरीज़ इस साल मई के अंत या जून की शुरुआत में रिलीज़ होने की चर्चा थी मगर अब इसे डिले कर दिया गया है.

खबर है की अमेज़न प्राइम 'ब्रीद 2' को एक बड़े स्केल पर लॉन्च करना चाहता है और फिलहाल के हालात देखते हुए ये संभव नज़र नहीं आता. इसलिए अब इसे वेब सीरीज़ को आगे बढा दिया गया है और ये जुलाई में रिलीज़ हो सकती है. बता दें की ब्रीद सीजन 1 में माधवन और अमित साध मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे और इसे क्रिटिक्स व फैन्स दोनों ने खूब सराहा था. मयंक शर्मा द्वारा निरेषित ये सीरीज़ 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई थी.

End of content

No more pages to load