Bollywood News


'घूमकेतु' के नए पोस्टर में मुंबई पहुंचा नवाज़ुद्दीन का किरदार

'घूमकेतु' के नए पोस्टर में मुंबई पहुंचा नवाज़ुद्दीन का किरदार
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के सबसे हटके अभिनेताओं में से एक बन चुके हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के अलग - अलग और दमदार किरदारों से फैन्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जल्द ही नवाज़ हमें एक और ख़ास किरदार निभाते हुए दिखेंगे उनकी आगामी फिल्म घूम्केतु में जो की डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी 5 पर रिलीज़ होने जा रही है. कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी हुआ था और अब नवाज़ का एक नया लुक सामने आया है जिसमे वे मुंबई शहर पहुँचते हुए नज़ार आ रहे हैं.

नवाज़ुद्दीन ने ज़ी 5 पर रिलीज़ हुआ ये पोस्टर अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर रीपोस्ट किया जिसमे वे ब्लू टीशर्ट व ब्राउन पैंट पहने कंधे पर एक बैग टाँगे बॉलीवुड के स्टेशन पर नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में नवाज़ुद्दीन का लुक काफी दिलचस्प है और अब तक निभाये उनके सभी किरदारों से हटके है जो की फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. देखिये -



घूमकेतु में नवाज़ एक ऐसे शख्स के किरदार में दिखेंगे जो की उत्तर प्रदेश से मुंबई ये ठान कर आता है की वह 30 दिन के अन्दर एक सफल बॉलीवुड लेखक बन कर दिखाएगा. लेकिन उसका परिवार अपने राजनैतिक संबंधों का इस्तेमाल करके उसे ढूंढ कर वापस घर लाने के लिए एक पुलिस ऑफिसर को उसके पीछे लगा देता है. अब घूमकेतु कामयाब होआ या नहीं ये आपको 22 मई को ज़ी 5 पर दिखेगा जब ये फिल्म रिलीज़ होगी. पुष्पेन्द्र नाथ मिश्र द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ रागिनी खन्ना, अनुराग कश्यप, दीपिका अमिन, रघुवीर यादव और इला अरुण भी नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load