इसी बात को लेकर बॉलीवुड शहंशाह ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने इंडस्ट्री में हो रहे इस बदलाव को लेकर अपनी बात रखी. अमिताभ बच्चन ने अपने 50 साल के लम्बे करियर में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले हर एक बदलाव को देखा है. अब फिल्मों के सिल्वर स्क्रीन से डिजिटल पर रिलीज़ होने के बदलाव पर उन्होंने लिखा "51 साल के करियर में कई बदलाव व चैलेंज देखे.. अब एक और चैलेंज .. मेरी फिल्म गुलाबो सिताबो की डिजिटल रिलीज़!! जून 12 अमेज़न प्राइम पर 200 से अधिक देशों में .. ये बेहद शानदार है.. इस बदलाव का हिस्सा बन कर ख़ुशी हुई". देखिये ट्वीट -
T 3531 -Joined Film Ind., in 1969 .. in 2020 .. its 51 years !! .. seen many changes and challenges .. NOW another CHALLENGE ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
DIGITAL RELEASE of my film GULABO SITABO !!
June 12 Amazon Prime 200+ country's .. THAT IS AMAZING !
Honoured to be a part of yet another change pic.twitter.com/ccH2Qxh92D
बता दें की शूजित सरकार के निर्देशन में बनी गुलाबो सिताबो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं रॉनी लाहिरी व शील कुमार और ये अप्रैल में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया था. अब ये फिल्म आपको 12 जून को अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी.