Bollywood News


सोनाक्षी ने बुधवार के दिन साझा की 'संडे सेल्फी' हुई ट्रोल

सोनाक्षी ने बुधवार के दिन साझा की 'संडे सेल्फी' हुई ट्रोल
कुछ बॉलीवुड अभिनेता ऐसे हैं जिन्हें ट्रोल करने का ट्रोल आर्मी हर समय मौका तलाश करने में लगी रहती है और जहाँ मौका मिलता है इन्हें बरी तरह ट्रोल किया जाता है. इन्ही सितारों में से एक हैं सोनाक्षी सिन्हा जो की अक्सर कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर ट्रोल होती रहती हैं और हाल ही में फिर से ऐसा हो गया. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सोनाक्षी भी पिछले कई दिनों से अपने घर पर ही हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी एक सेल्फी मज़ाकिया कैप्शन के साथ पोस्ट की लेकिन यही उन्हें भारी पड़ गया.

जी, दरअसल हुआ ये की सोनाक्षी सिन्हा ने लॉकडाउन पर तंज कसते हुए अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की और कैप्शन में उन्होंने लिखा "सन्डे सेल्फी, क्यूंकि कोरोना के चलते मुझे याद नहीं की आज कौन सा दिन है. लॉकडाउन लाइफ". बस इसी कैप्शन को लेकर आर्मी एक्टिव हो गयी और सोनाक्षी को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. रमेश कुमार नाम के एक शख्स ने सोनाक्षी के कीबीसी पर रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने की बात पर चुटकी लेते हुए लिखा "लॉकडाउन में रामायण देखी. हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लाये थे".



तो एक शख्स वेदान्त मिश्र ने लिखा की "रामायण भूलने के बाद अब ये तारिख भी भूल गयी हैं. खैर बात करें फ़िल्मी परदे की तो सोनाक्षी हमें इस साल अभिषेक दुधैय्या की भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क, शरद केलकर. नोरा फतेही और प्रणिता सुभाष के साथ नज़र आएंगी. ये फिल्म 1971 की भारत - पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है जो 14 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load