जी, दरअसल हुआ ये की सोनाक्षी सिन्हा ने लॉकडाउन पर तंज कसते हुए अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की और कैप्शन में उन्होंने लिखा "सन्डे सेल्फी, क्यूंकि कोरोना के चलते मुझे याद नहीं की आज कौन सा दिन है. लॉकडाउन लाइफ". बस इसी कैप्शन को लेकर आर्मी एक्टिव हो गयी और सोनाक्षी को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. रमेश कुमार नाम के एक शख्स ने सोनाक्षी के कीबीसी पर रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न दे पाने की बात पर चुटकी लेते हुए लिखा "लॉकडाउन में रामायण देखी. हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लाये थे".
Lockdown me ramayan dekhe ya nahi..
— Rakesh kumar RK (@RakeshK24991625) May 13, 2020
Hanuman ji संजीवनी बूटी kiske liye laye the..
तो एक शख्स वेदान्त मिश्र ने लिखा की "रामायण भूलने के बाद अब ये तारिख भी भूल गयी हैं. खैर बात करें फ़िल्मी परदे की तो सोनाक्षी हमें इस साल अभिषेक दुधैय्या की भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क, शरद केलकर. नोरा फतेही और प्रणिता सुभाष के साथ नज़र आएंगी. ये फिल्म 1971 की भारत - पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है जो 14 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.