Bollywood News


विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' की भी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ को तैयार, हुआ ऐलान

विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' की भी अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ को तैयार, हुआ ऐलान
कोरोना वायरस ने कई फिल्म निर्माताओं को अपनी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के बजाये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने का फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है. इन निर्माताओं के पास अब दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है क्यूंकि सिनेमाघर करीब 2 महीने से बंद हैं और जब खुलेंगे इसका फिलहाल किसी को कोई अंदाजा नहीं है. कल ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ करने का ऐलान किया गया और आज विद्या बालना की शकुंतला देवी के भी अमेज़न पर रिलीज़ होने का ऐलान हो गया है.

जी हाँ, विद्या बालन ने इन्स्टाग्राम पर फिल्म 'शकुंतला देवी' का नया पोस्टर साझा करके इस बात का खुलासा किया की फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी. उन्होंने लिखा "ये ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है की आपको जल्द ही शकुंतला देवीं प्राइम विडियो पर देखने को मिलेगी. इस बात से बेहद ख़ुशी है की ऐसे मुश्किल समय में भी हां आपको एंटरटेन कर सकेंगे". देखिये पोस्टर -



हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट फिलहाल साझा नहीं की गयी है लेकिन माना जा रहा है की ये जून के मध्य में रिलीज़ हो सकती है. बता दें की ये फिल्म भारत की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गणितज्ञ स्वर्गीय शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन के साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और स्पंदन चतुर्वेदी नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load