Bollywood News


मिया माल्कोवा स्टारर राम गोपाल वर्मा की क्लाइमेक्स का बेहद हॉट टीज़र जारी!

मिया माल्कोवा स्टारर राम गोपाल वर्मा की क्लाइमेक्स का बेहद हॉट टीज़र जारी!
राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने विवादित बयानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. चाहे वह उनकी शॉर्ट फिल्म 'मैं सनी लियोनि बनना चाहती हूँ' हो या फिर उनकी आगामी फिल्म 'क्लाइमेक्स' जिसमे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पोर्न स्टार मिया माल्कोवा को कास्ट किया है. जी, आपने सही पढ़ा कुछ महीने ही ये खबर आई थी की रामू अब मिया माल्कोवा के साथ एक फिल्म बना रहे हैं जिसके टाइटल 'क्लाइमेक्स' ने ही फैन्स को अति उत्साहित कर दिया था और अब इस फिल्म का टीज़र भी जारी हो गया है.

क्लाइमेक्स एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसमे मिया माल्कोवा मुख्य भूमिका में दिखेंगी और फिल्म की कहानी एक रेगिस्तान में स्थित है. क्लाइमेक्स का टीज़र बेहद हॉट है और मिया माल्कोवा अपने सिज्ज्लिंग अवतार से रेगिस्तान में गर्मी और ज्यादा बढ़ाती हुई नज़र आ रही हैं जो की उनके फैन्स को काफी पसंद आने वाला है. राम गोपाल वर्मा ने टीज़र साझा करते हुए लिखा "रेगिस्तान में गर्मी थी और मिया माल्कोवा ने माहौल और गर्म कर दिया". देखिये टीज़र -



क्लाइमेक्स का पूरा टीज़र आपको 18 मई को देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन किया है राम गोपाल वर्मा ने और मिया माल्कोवा इसमें मुख्य भूमिका में दिखेंगी. क्लाइमेक्स के निर्माता हैं आरएसआर प्रोडक्शन व श्रेयस ईटी प्रेजेंटेशन. बता दें की इससे पहले भी राम गोपाल वर्मा मिया माल्कोवा के साथ उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'गॉड सेक्स एंड ट्रुथ' में काम कर चुके हैं. उस समय भी मिया ने कहा था की वे राम गोपाल वर्मा के साथ काम करके काफी उत्साहित हैं.

End of content

No more pages to load