Bollywood News


सारा अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर वरुण धवन ने किया ये कमेंट

सारा अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर वरुण धवन ने किया ये कमेंट
सारा अली खान ने बड़े ही कम समय में बॉलीवुड और फैन्स के दिलों में अपने बेहद ख़ास जगह बना लि है. सारा अभी इंडस्ट्री में सिर्फ 3 फिल्मों पुरानी हैं मगर इतने ही समय में उनकी फैन फॉलिंग बड़ी - बड़ी अभिनेत्रियों से ज्यादा है. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लॉकडाउन के कारण अब और भी एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सिनातग्राम पर एक तस्वीर साझा की जो की फैन्स को तो पसंद आई ही साथ ही वरुण धवन को भी इतनी पसंद आई की उन्होंने सारा की तारीफ में चाँद शब्द भी लिख दिए.

दरअसल सारा ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन के 4 साल पूरे होने पर अपनी कौनवोकेशन सेरेमनी की तस्वीरें साझा की. एक तस्वीर में सारा गग्रेजुएशन गाउन पहने हुए अपने सहपाठियों के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में सारा अकेली पोज़ करते हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. सारा की तारीफ में फैन्स ने तो कमेंट्स का अम्बार लगाया ही साथ ही इस गार वरुण धवन ने भी कमेंट्स में तारीफ करते हुए लिखा 'तुम्हारी आज तक की बेस्ट पिक्चर'. देखिये पोस्ट -



सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी हमें जल्द ही डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली नंबर वन में दिखेगी. इस फिल्म में वरुण व् सारा के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, साहिल वैद और शिखा तलसानिया भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. कुली नंबर वन 1 मई को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण फिलहाल आगे बढ़ गयी है और हालात सामने होने के बाद ही इसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा.

End of content

No more pages to load