Bollywood News


बॉलीवुड सितारों ने फैन्स को इस तरह दी ईद बधाई

बॉलीवुड सितारों ने फैन्स को इस तरह दी ईद  बधाई
कल रमदान के पावन महीने के अंत में देश भर में लोगों ने एक दूसरे को ईद उल फ़ित्र की बधाई दी. हर कोई दोस्तों और प्रियजनों को फ़ोन करके या सोशल मीडिया के ज़रिये ईद की बधाई दे रहा था और ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी इस काम में पीछे नहीं रहे व दिल खोल के उन्होंने भी अपने चाहनेवालों को इस ख़ास मौके पर ईद की मुबारक दी.

अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बच्चन, नुश्रत भरुचा, अनुपम खेर समेत और भी कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फैन्स को विश किया. बॉलीवुड के शहंशाह ने लिखा "सभी को ईद मुबारक और शान्ति, सौहार्द, अच्छी सेहत, दोस्ती और प्यार की प्रार्थनाएं.. हमेशा". देखिये पोस्ट -



सारा अली खान ने फैन्स को विश करते हुए एक कोलाज साझा किया जिसमे एक तरफ उनके बचपन की ईद की तस्वीर दूसरी तरफ आज की. देखिये -



श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'हसीना पारकर' से एक दृश्य साझा करते हुए फैन्स को विश किया जिसमे वे दुआ मांगती हुई नज़र आ रही हैं. देखिये -

View this post on Instagram

Eid Mubarak 🌙💜

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on



अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर शान्ति और प्यार की कामना करते हुए फैन्स को ईद की बधाई दी -



वहीँ नुश्रत भरुचा ने इन्स्टाग्राम पर अपने परिवार संग सेवइयां का आनंद लेते हुए तस्वीरें साझा की जिनमें वे काफी खुश नज़र आई. देखिये -

View this post on Instagram

Happy Bohri Eid to all!! ✨✨ From my family to yours 🌜

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on



इसके अलावा अनुपम खेर, रवीना टंडन, कार्तिक आर्यन, एषा गुप्ता, सोनाक्षी सिन्हा संग और भी कई सितारों ने लोगों को ईद की मुबारक दी. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से लोग मस्जिदों में दुआ करने नहीं जा पाए मगर इस मुश्किल समय में अपनों संग ईद मना कर और सेवइयां का स्वाद चख के लोगों को उम्मीद की एक किरण ज़रूर मिली की जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.

End of content

No more pages to load