Bollywood News


अमिताभ कर रहे फैन्स को मास्क पहनने के लिए इस मुहीम से जागरूक

अमिताभ कर रहे फैन्स को मास्क पहनने के लिए इस मुहीम से जागरूक
कोरोना वायरस महामारी ने हमारे जीवन को अस्त - व्यस्त तो किया ही है साथ ही हमारे जीने के तरीके को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. अब अगर हमें घर से बाहर निकलना है तो तो मास्क पहनना ज़रूरी है ताकि इस वायरस से खुद का और दूसरों का भी बचाव किया जा सके. मगर फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो की अब भी मास्क पहनने को ज़रूरी नहीं समझ रहे हैं और इन्ही लोगों को जागरूक करने आये हैं खुद शहंशाह अमिताभ बच्चन.

जी, हाल ही में एक जाने - माने फोटोग्राफर और बड़े बच्चन के ख़ास मित्र अविनाश गोवारिकर ने सोशल मीडिया पर एक मुहीम शुरू की है जिसमे वे अपने सेलेब फोटोशूट्स से बॉलीवुड सितारों की पुरानी तसवीरें इस्तेमाल करके लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक क्र रहे हैं. अब इस मुहीम से खुद अमिताभ बच्चन भी जुड़ गए हैं और हाल ही में वे लोगों को इन्स्टाग्राम पर जागरूक करते हुए दिखे.

शहंशाह ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक कोलाज साझा किया जिसमे वे और उनके साथ - साथ महेंद्र सिंह धोनी, ऋतिक रॉशन, शाहरुख़ खान, सलमान खान, अलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और भी कई फ़िल्मी सितारे अलग - अलग और नायाब तरीके से मास्क्स पहनना का सन्देश देते दिख रहे हैं. देखिये -



फ़िल्मी परदे की बात करें तो अमिताभ की आगामी फिल्म है शूजित सरकार की कॉमेडी -ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' जिसमे वे पहली बार आयुष्मान खुर्राना के साथ नज़र आएँगे. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चूका है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. गुलाबो सिताबो आपको 12 जून को अमेज़न प्राइम विडियो पर देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load