Bollywood News


एक्टर मोहित बघेल का कैंसर से निधन, 'रेडी' में सलमान संग आये थे नज़र

एक्टर मोहित बघेल का कैंसर से निधन, 'रेडी' में सलमान संग आये थे नज़र
लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के जो दर्द दिया है उसके ऊपर ऋषि कपूर व् इरफ़ान खान जैसे अभिनेताओं के जाने के दर्द के बाद अब एक और अभिनेता मोहित बघेल ने हमें अलविदा कह दिया है. मोहित लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और परसों वे इस खतरनाक बिमारी से आखिर जंग हार गए और 26 साल की उम्र में मोहित का मथुरा में निधन हो गया.

दुःख की बात ये है की शनिवार को तबियत खराब होने के कारण जब मोहित को अस्पताल लेकर जाया गया तो कोरोना वायरस के दर से कई अस्पतालों ने उन्हें एडमिट करने से मन कर दिया और अपने आखिरी समय में भी मोहित को दर्द और तकलीफ का ही सामना करना पड़ा. वेबसाइट टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ मोहित को कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया था जो की बेहद दुखद है.

मोहित के जाने पर उनके करीबी दोस्त और 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक राज शांडिल्य ने ट्वीट कर दुःख जताते हुए लिखा "मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP".



वहीँ परिणीती चोपड़ा ने भी ट्वीट करके 'जबरिया जोड़ी' में मोहित के साथ काम करने के तजुर्बे की तारीफ करते हुए लिखा की वे बेहद अच्छे इंसान थे और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की -



मोहित ने सलमान खान के साथ कॉमेडी फिल्म 'रेडी' में काम किया था जिसमे वे अमर चौधरी के किरदार में दिखे थे और उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. जल्द ही मोहित हमें वरुण शर्मा की 'बंटी और बबली 2' में भी नज़र आने वाले थे लेकिन शायद किस्मत को ये मंज़ूर नहीं था.

End of content

No more pages to load