सलमान खान एक अद्भुत अभिनेता व एक इंसान हैं जो हम सभी जानते हैं। लेकिन भाईजान एक अद्भुत गायक भी हैं जो उन्होंने 2015 में अपने सुपरहिट डेब्यू ट्रैक 'मैं हूं हीरो तेरा' से साबित भी किया था। हाल ही में सलमान ने 'प्यार करोना' गाने के साथ और उसके बाद एक और हिट ट्रैक 'तेरे बिना' से सिंगिंग में वापसी की और अपने फैन्स का मनोरंजन भी. अब भाईजान लेकर आये हैं अपना ईद स्पेशल सॉन्ग 'भाई भाई' जो की रिलीज़ हो चुका है I
जी हां! सलमान अपने फैन्स को कोरोनावायरस महामारी इस मुश्किल समय में उम्मीद और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ डे रहे हैं. उन्होंने अब ने अब ईद के मौके पर लोगों को एक और फुट-टैपिंग गाना 'भाई भाई' गिफ्ट किया है, जो हम सभी को प्रेम, एकता और शांति का संदेश देता है। इस गाने में एक ताजगी है और इसका दिलचस्प संगीत आपको एक बार तो थिरकने पे मजबूर कर ही देगा। देखिये विडियो -
सलमान ने अपने ईद सॉन्ग 'भाई भाई' से दिया प्यार और एकता का सन्देश
Tuesday, May 26, 2020 13:35 IST


