Bollywood News


टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने की ख़ुदकुशी, इंस्टाग्राम पर छोड़ा आखिरी संदेश

टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने की ख़ुदकुशी, इंस्टाग्राम पर छोड़ा आखिरी संदेश
टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने एक कठोर कदम उठाते हुए सोमवार रात इंदौर में अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। खबरों के मुताबिक, प्रेक्षा ने सोमवार की रात अपने घर पर सीलिंग फैन से लटककर खुदकुशी कर ली और मंगलवार की सुबह उनके पिता ने उन्हें उस अवस्था में पाया । जिसके बाद वे तुरंत प्रेक्षा को अस्पताल लेकर गए मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

प्रेक्षा, जो की 'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे टीवी शोज़ के लिए जानी जाती थी, पिछले कई दिनों से अपने काम के कारण काफी तनाव में थी। उसने अपना आखिरी संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर छोड़ा, जिसमें लिखा था "सबसे बूरा होता है सपनो का मर जाना । ये मेसेज प्रेक्षा की दुखद मानसिक स्थिति और अवसाद की स्थिति की ओर संकेत करता है।


प्रेक्षा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा लेकिन उसमें उन्होंने उसमे अपने ख़ुदकुशी करने के निर्णय का कारण नहीं बताया है. इंदौर के हीरा नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने कहा, 'प्रेक्षा एक टीवी अभिनेत्री थीं और लॉकडाउन के बाद से शहर में थीं। हम उनकी आत्महत्या का कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं `।

End of content

No more pages to load