Bollywood News


विद्या बालन की फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक जारी, दिखीं ऐसा रूप

विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अपने अलग - अलग तरह के किरदारों में दर्शकों के लिए हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती हैं. अब विद्या हमें फिर से एक ऐसे अवतार में नज़र आने वाली हैं जो हमें आज तक नहीं देखा है. जी, विद्या अभिनेत्री के बाद अब निर्माता भी बन गयी हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'नटखट' का फर्स्ट लुक पोस्टर फैन्स से साझा किया.

विद्या ने इन्स्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए विद्या ने लिखा "एक कहानी सुनोगे?.. पेश है बतौर एक्टर व प्रोड्यूसर मेरी पहली शॉर्ट फिल्म नटखट". पोस्टर में विद्या साड़ी पहने अपने बच्चे के सर की मालिश करते हुए एक आम घरेलु औरत के रूप में दिख रही हैं जो की काफी दिलचस्प है. देखिये पोस्टर -



विद्या जल्द ही हमें उनकी आगामी बायोपिक फिल्म 'शकुंतला देवी' में स्वर्गीय शकुंतला देवी जी के किरदार में नज़र आएंगी जो की दुनिया की सबसे मशहूर गणितज्ञों और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स में से एक थी. अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या के साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा, अमित साध, स्पंदन चतुर्वेदी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. शकुंतला देवी हमें अमेज़न प्राइम पर 12 जुलाई को देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load