Bollywood News


नुश्रत भरुचा 'छोरी' बन कर डराएंगी, देखिये फिल्म का पोस्टर!

नुश्रत भरुचा 'छोरी' बन कर डराएंगी, देखिये फिल्म का पोस्टर!
बॉलीवुड की सबसे हॉट और क्यूट अभिनेत्रिओं में से एक नुश्रत भरुचा 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों से हमें अपना चुलबुला अवतार दिखा चुकी हैं और अब जल्द ही वे हमें डराने भी वाली हैं. जी हाँ, हाल ही में नुश्रत ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली हॉरर फिल्म का ऐलान किया जिसका टाइटल है 'छोरी' और फिल्म का पहला पोस्टर भी हमारे साथ साझा किया.

नुश्रत ने कल इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ छोरी का ऐनाउन्स्मेंट पोस्टर साझा करते हुए लिखा: "अपनी अगली फिल्म छोरी की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है. कुछ बहुत ज़्यादा डरावना आपके सामने आने वाला है". देखिये पोस्टर -



बता दें की छोरी एक मराठी हॉरर फिल्म 'लापाछप्पी' का हिंदी रीमेक होगी जिसका निर्देशन करेंगे विशाल फुरिया और निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा व जैक डेविस. इसके अलावा नुश्रत इस साल हमें हंसल मेहता की 'छलांग' में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी जो की 12 जून को रिलीज़ होनी है हालांकि सिनेमाघर बंद होने के कारण ऐसा होगा नहीं और इसलिए फिल्म सीधा किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ हो सकती है.

End of content

No more pages to load