हाल ही में सोनू ने केरल की एक फैक्ट्री में लॉकडाउन के कारण फंसी 177 महिलाओं को उनके घर पहुंचाने के लिए एयरलिफ्ट करवाया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनू के एक दोस्त ने इस बारे में बात करते हुए कहा की सोनू को लड़कियों के फंसे होने की जानकारी उनके एक दोस्त से मिली जिसके बाद सोनू ने फैसला किया की वे उन लड़कियों की मदद ज़रूर करेंगे.
इसके बाद सोनू ने पहले इन लड़कियों को केरल से एयरलिफ्ट करवाने के लिए बेंगलुरु से प्लेन का इंतज़ाम किया फिर सरकार से ज़रूरी इजाज़त लि और उसके बाद इन लड़कियों को भुवनेश्वर में उनके घर पहुंचाया. सोनू के इस नेक काम के लिए उनके फैन्स से लेकर फ़िल्मी सितारे तक हर इंसान उनकी जम कर तारीफ कर रहा है.
बता दें की इससे पहले सोनू ने बसों का इंतज़ाम कर महाराष्ट्र के हज़ारों श्रमिकों को तेलंगाना, ओड़िसा, उत्तर प्रदेश और बिहार अपने - अपने घर जाने जाने के लिए बसों का इंतज़ाम किया था. कुछ दिन पहले ही सोनू ने ऐसे श्रमिकों के लिए सोशल मीडिया पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था जिसके कुछ ही घंटों में उन्हने सैंकड़ों लोगों ने संपर्क किया था.