Bollywood News


ऋतिक रॉशन ने की बहन पश्मीना की तारीफ, जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम

ऋतिक रॉशन ने की बहन पश्मीना की तारीफ, जल्द रखेंगी बॉलीवुड में कदम
बॉलीवुड में परिवार ऐसे हैं, एंटरटेनमेंट जिन की नसों में दौड़ता है. इन्ही परिवारों में से एक है रॉशन परिवार जिसका और एक चिराग जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार है. जी, हम बात कर रहे हैं ऋतिक रॉशन की चचेरी बहन पश्मीना रॉशन की जो की इस साल बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर सकती हैं और इसीलिए हाल ही में ऋतिक ने भी अपनी बहन को शुभकामनाएं दी.

ऋतिक ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पश्मीना की कई तसवीरें साझा करते हुए लिखा की उन्हें पश्मीना पर बेहद गर्व है. ऋतिक ने लिखा "तुम पर गर्व है पश्मिना. तुम बहुतही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है. तुम जहां भी जाती हो उस जगह को अपने चहकते व्यक्तित्व से रॉशन कर देती हो. कभी-कभी मैं हैरान होता हूँ कि तुम्हारे अंदर ये मैजिक आया कहां से, लेकिन ज़्यादातर समय मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि उसने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया". देखिए पोस्ट -



बता दें की पश्मीना को फिल्मों में काफी दिलचस्पी है और उनके पास थिएटर में काम करने का भी खासा अनुभव है. पिछले कुछ महीनों से पश्मीना के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा चल रही है और अगर कोरोनावायरस ने दस्तक न दी होती तो शायद अब तक उनकी डेब्यू फिल्म की घोषणा भी हो चुकी होती. ऋतिक का उन्हें शुभकामनाएं देना इसी ओर इशारा करता है की जल्द ही पश्मीना की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म का ऐलान हो सकता है.

End of content

No more pages to load