जी, बॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में उडती - उदित आ रही ख़बरों की मानी जाए तो अली अब्बास ज़फर ने इस फिल्म की कहानी पर काम पूरा कर लिया है. खबर के मुताबिक़ अब्बास जैसे ही लॉकडाउन ख़त्म होगा और फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी, वैसे ही फिल्म को फ्लोर पर ले जाएँगे और शूटिंग शुरू कर देंगे. ये बॉलीवुड के साथ कैटरिना कैफ की भी पहली फीमेल सेंट्रिक सुपरहीरो फिल्म होगी.
फ़िल्मी परदे पर फिलहाल कैटरिना हमें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी जो की 24 मार्च को रिलीज़ होनी थी मगर लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद हैं इसलिए ऐसा हो नहीं पाया. फिल को लेकर दर्शकों में अब भी काफी उत्साह है व हालात जैसे ही सामान्य होते ही 'सूर्यवंशी' की नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जा सकता है.