पूरे संसार में फैली इस महामारी के कारण बॉलीवुड मूवीज़, डेली शोज़ और वेब सीरिज़ का काम 20 मार्च से बिल्कुल बन्द पड़ा है जिसकी वजह से हिंदी सिनेमा बहुत ज्यादा नुकसान में चला गया है। इसी नुकसान को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपने कुछ नियम और कानूनों के अनुसार फिल्मे बनाने के निर्देश दे दिए हैं लेकिन निर्देशक अनुराग कश्यप अपने आप को इस समय फ़िल्में बनाने के लिए तैयार नही समझते। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि "इस महामारी के समय में बाहर जाकर फिल्म कलाकारों के साथ दूरी बना के शूटिंग करना खतरनाक सा लगता है। इसी कारण से मैं अभी फिल्मे बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नही हूँ "|
अनुराग कश्यप के चाहने वाले फिलहाल उनके प्रोडक्शन तले बनी आने वाली फिल्म 'चोक्ड: पैसा बोलता है', का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी उनके प्रोडक्शन हाउस गुड बैड फ़िल्म्स के दिशा निर्देश में तैयार की गई है। इस फिल्म को दर्शक 5 जून को नेटफ्लिक्स पर देख सकेगें । इस फिल्म में सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आएगीं।
इससे अलग वह एक और फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जो करण जौहर के प्रोडक्शन में तैयार की जाएगी। फिल्म का टाइटल है एके वर्सेज़ एके जिसमे अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएँगे। इसकी तैयारियां मार्च में शुरू हो गई थी परन्तु पूरे भारत में हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग को भी पूरी तरह से रोक दिया गया।