Bollywood News


सुष्मिता सेन की नयी वेब सीरीज़ 'आर्या' का टीज़र जारी, दिखा दमदार अवतार

सुष्मिता सेन की नयी वेब सीरीज़ 'आर्या' का टीज़र जारी, दिखा दमदार अवतार
सुष्मिता सेन चाहे बड़े परदे और एंटरटेनमेंट की दुनिया से लम्बे समय से गायब रही हों लेकिन उनके चाहनेवालों की संख्या में इससे कोई कमी नहीं आई है और न ही सुष्मिता के लिए उनके प्यार में. कुछ दिन पहले ही सुष के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ आई थी की वे जल्द ही फ़िल्मी दुनिया में वापसी करने वाली हैं एक आगामी वेब सीरीज़ के ज़रिये और खुशखबरी ये है की अब इसका टीज़र भी जारी हो गया है.

हाल ही में सुष्मिता ने अपने फैन्स को सरप्राइज देते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज़ का टीज़र साझा किया जिसमे वे हमें एक बेहद फिट अवतार में वर्कआउट करती हुई नज़र आ रही हैं और उनका लुक भी काफी दिलचस्प है जो दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. सुनने में आया है की इस वेब सीरीज़ में सुष्मिता हमें एक डिटेक्टिव के रूप में नज़र आ सकती हैं और टीज़र देख कर तो यही लगता है की सुष्मिता की फ़िल्मी दुनिया में वापसी धमाकेदार होने वाली है. देखिये -



बता दें की 'आर्या' का निर्देशन 2016 में आई अवार्ड विन्निंग फिल्म 'नीरजा' के निर्देशक राम माधवानी द्वारा किया गया है और इसका ट्रेलर 5 जून को रिलीज़ होगा. सुष्मिता फ़िल्मी परदे पर हमें आखिरी बार 2010 में आई कॉमेडी फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में दिखी थी और अब 10 साल के बाद सुष हिंदी एंटरटेनमेंट जगत में वापसी करने को तैयार हैं.

End of content

No more pages to load