कोरोना वायरस और इसके कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड की रफ़्तार थामे हुए 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ डेट सिनेमाघर बंद होने के कारण टालनी पड़ी है. ऐसे में जो फ़िल्में बन कर तैयार हैं उनके निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी रकम मिलने पर फिल्मों को रिलीज़ कर रहे हैं जिनमे अजय देवगन की भी एक फिल्म शामिल हो गयी है.
बात हो रही है अजय देवगन स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' की. अभिषेक दुधैय्या के निर्देशन में बनी ये वॉर-ड्रामा फिल्म जो 1971 की भारत-पकिस्तान जंग पर आधारित है पहले 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. मगर हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अब इसके निर्माता इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने को लेकर विचार कर रहे हैं.
फिलहाल फिल्म का थोडा सा काम बाकी है जो की लगभग एक से डेढ़ महीने में पूरा हो सकता है और 'गुलाबो - सिताबो' व 'शकुंतला' देवी की तरह ये फिल्म भी आपको जल्द ही किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकती है. बता दें की "भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया" में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष, महेश शेट्टी, पवन शंकर, अमन वर्मा, जय पटेल, रजत बेदी और इहांना ढिल्लों भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.
अजय देवगन की 'भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया' भी दिखेगी ओटीटी प्लेटफार्म पर!
Wednesday, June 03, 2020 16:13 IST


