Bollywood News


एकता कपूर को 'XXX अनसेंसर्ड 2' विवाद में मिली बड़ी राहत

एकता कपूर को 'XXX अनसेंसर्ड 2' विवाद में मिली बड़ी राहत
अक्सर अपने उत्तेजक टीवी शोज़ के कारण विवादों से घिरी रहने वाली बॉलीवुड व टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर हाल ही में फिर एक बार एक कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई उनके शो 'XXX अनसेंसर्ड 2' के कारण. ऑल्ट बालाजी के इस एडल्ट टीवी शो के दूसरे सीज़न के एक सीन को लेकर बीते दिनों से ट्विटर पर काफी बवाल मचा हुआ है और इसके कारण एकता कपूर के खिलाफ़ एफआईआर भी दर्ज हो गयी थी.

एकता के खिलाफ यूट्यूबर व बिग बॉस फेम विकास फाटक उर्फ़ हिन्दुस्तानी भाऊ ने इस शो के एक सीन को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी थी और साथ ही हैदराबाद में भी इसी बात को लेकर एक और शख्स ने भी एकता के खिलाफ कंप्लेंट की थी. लेकिन अब एकता को इस मामले में कुछ राहत मिली है क्यूंकि ह्र्देराबाद साइबर सेल ने इस कंप्लेंट को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.

बात ये है की XXX अनसेंसर्ड 2 सीरीज़ के एक एपिसोड में शो की फीमेल लीड का पति जो की आर्मी ऑफिसर है वह ड्यूटी पर जाता है. जिसके बाद उसकी पत्नी अपने पति की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी से शारीरिक सम्बन्ध बनाती है व इस दौरान वह अपने प्रेमी को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाती है. इस सीन पर काफी विवाद खड़ा हुआ हो गया था और लोगों ने ट्विटर पर काफी रोष प्रदर्शन देखने को मिला था.

End of content

No more pages to load