Bollywood News


साजिद खान ने की भाई वाजिद की आखिरी विडियो साझा, कहा 'लीजेंड कभी नहीं मरते'

साजिद खान ने की भाई वाजिद की आखिरी विडियो साझा, कहा 'लीजेंड कभी नहीं मरते'
बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद - वाजिद के वाजिद खान का बीते रविवार को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया | वाजिद के जाने से फैन्स और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी थी और कई फ़िल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर वाजिद के जाने को लेकर दुःख भी जताया था. अब वाजिद के भाई साजिद खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए उनकी आखिर विडियो साझा की है जिसमे संगीत के लिए अपने आखिरी पलों में वाजिद का प्यार देखने को मिल रहा है.

मंगलवार को साजिद ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमे वाजिद पियानो बजाते हुए दिख रहे है | साजिद ने साथ में यह भी लिखा की "दुनिया छुट गयी सब कुछ छुट गया न तूने कभी म्यूज़िक छोड़ा न म्यूज़िक तुझे कभी छोडेगा |" उन्होंने कहा की मेरा भाई लेजेंड है और लेजेंड कभी नहीं मरते | मैं हमेशा तुम्हे प्यार करता रहूँगा | देखिये विडियो -



वाजिद खान को किडनी इन्फेक्शन के बाद सुराना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर, चेम्बूर में दाखिल करवाया गया था| साजिद - वाजिद ने पहली सफलता सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' से हासिल की थी| इसके बाद उन्होंने 'दबंग', 'पार्टनर', 'वांटेड' और कई हिट फिल्मों में अपना म्यूज़िक दिया| साजिद - वाजिद ने बीते दिनों ईद पर रिलीज़ हुए सलमान खान के गाने 'भाई - भाई' में भी म्यूज़िक दिया था जो की सुपरहिट रहा था | वाजिद को बॉलीवुड और संगीत जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा |

End of content

No more pages to load