Bollywood News


रॉनित रॉय अपने घर का सामान बेचकर कर रहे है 100 परिवारों की मदद

रॉनित रॉय अपने घर का सामान बेचकर कर रहे है 100 परिवारों की मदद
देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत बहुत ख़राब हो गयी है| लोगों के पास काम नहीं है मगर फिर भी कई फ़िल्मी सितारे दरियादिली दिखाते हुए अपने स्टाफ और कर्मचारियों की मदद जैसे - तैसे कर रहे हैं. इसी को लेकर हाल ही में एक्टर रॉनित रॉय ने भी आज कल चल रहे दौर के बारे में बात की|

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक रॉनित ने बताया की उनकी जनवरी के महीने से ही कोई कमाई नहीं हुई है| उन्होंने कहा की छोटा सा बिज़नस है लेकिन वो भी मार्च महीने से बंद है और जैसे - तैसे वे अपने स्टाफ के 100 लोगों के परिवारों की मदद कर रहे और इसके लिए वे अपने घर का सामान भी बेच रहे है ताकि सबका गुज़ारा हो सके | पैसे की तंगी के कारण जहाँ लोगों के आत्महत्या करने के भी मामले सामने आये हैं उसे लेकर भी रॉनित ने अपनी बात रखी |

रॉनित ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा की उनकी पहली फिल्म 'जान तेरे नाम ' एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी | इस मूवी केरिलीज़ होने के 6 महीने बाद भी उनके पास किसी डायरेक्टर का फ़ोन तक नहीं आया था | उन्होंने कहा की वह 4 साल तक बिना काम के घर में बेठे रहे, उनके पास कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पैसे नहीं थे और यह हाल तब था जब उनकी पहली फिल्म एक बड़ी हिट थी रॉनित ने आगे कहा "लेकिन मैंने कभी भी आतम हत्या के बारे में नहीं सोचा"|

End of content

No more pages to load