Bollywood News


क्रिकेटर हरभजन सिंह की डेब्यू तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' का पोस्टर जारी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह जल्द ही फ़िल्मी पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं | हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ अपनी पहली तमिल फिल्म जिसका टाइटल है 'फ्रेंडशिप' का पोस्टर फैन्स के साथ इन्स्टाग्राम पर साझा किया जिसमे वे एक इंटेंस और दिलचस्प लुक में नज़र आ रहे हैं |

हरभजन सिंह क्रिकेट में नई चीज़ें करने को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं, जैसे उन्होंने 'दूसरा' फेंककर अपने फैन्स को हेरान कर दिया था वैसे ही उन्होंने अपने नई फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करके भी सबको हेरान कर दिया | फ्रेंडशिप एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जिसमे हरभजन हमें मशहूर तमिल एक्शन हीरो अर्जुन और अभिनेत्री लोसलिया के साथ नज़र आएँगे | देखिए पोस्टर -



इस फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और श्याम सूर्या ने किया है| इससे पहले भी हरभजन सिंह हमें कई बार टीवी पर विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं मगर यह पहला मौका होगा जब भज्जी के फैन्स को उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा | हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू 25 March 1998 को किया था और वे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 4 March 2016 को खेलकर रिटायर हुए. इससे पहले हरभजन सिंह आईपीएल में 'चेन्नई सुपर किंग्स' की तरफ से खेल चुके है, इसलिए उनकी चेन्नई और तमिल के लोगों से अच्छी बॉन्डिंग पहले से ही है | ऐसे में उनके दक्षिण भारतीय फैन्स उन्हें फ़िल्मी परदे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं | फ्रेंडशिप की रिलीज़ डेट का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है |

End of content

No more pages to load