इस फिल्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इसके निर्माता अरबाज़ खान ने कहा कि "मुझे यह बताने में बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है कि सलमान खान को 'चुलबुल पांडे' के रूप में पसंद करने वाले दर्शक एक बार फिर से उनको इसी रूप में देखते हुए नजर आएगें और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को 'पांडे जी' का एनिमेटेड अवतार काफी पसंद आएगा| इस एनिमेटेड फिल्म को बनाने में आपको बहुत ज्यादा रचनात्मक स्वतंत्रता मिलती है इसी वजह से दर्शक इन फिल्मों को काफी पसंद करते हैं|"
अरबाज खान ने इस फिल्म के बारे में कुछ और जानकारी देते हुए कहा कि "हमारी पूरी टीम कॉज्मोस-माया एनिमेशन स्टूडियो की सहायता से इस फिल्म का निर्माण करेगी| इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सलमान खान (चुलबुल पाण्डेय) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (रज्जो) ,उनके पिता के रूप में विनोद खन्ना (प्रजापति पाण्डेय) दिखाई दे सकते हैं, तो वहीं विलेन के रूप में प्रकाश राज, सोनू सूद और सुदीप जैसे कलाकार दर्शकों का अपने एनिमेटेड रूप में मनोरंजन करते दिखाई देगें| इस फिल्म की रिलीज के बारे में अभी तक कोई जानकारी उन्होंने साझा नही की है|
फ़िल्मी परदे पर सलमान हमें इस साल प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी के साथ नज़र आएँगे | ये फिल्म 22 मई को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नही हो पायी और जैसे ही सिनेमाघर खुलेंगे इसकी नयी रिलीज़ डेट का ऐलान किया जा सकता है |