Bollywood News


लॉकडाउन ने किया टाइगर श्रॉफ को बोर 'याद आई अपनी खेल-कूद'

लॉकडाउन ने किया टाइगर श्रॉफ को बोर 'याद आई अपनी खेल-कूद'
कोरोनावायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है और इसी के चलते बॉलीवुड स्टार अपने टाइम पास के लिए अपने पुराने दिनों को याद करके सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं| बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया, जिसमे वह गद्दों के उपर से छलांगें लगाते जिम्नास्टिक करते दिखाई दे रहे हैं,|

टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड का सबसे ज्यादा फिट और एनर्जेटिक अभिनेता माना जाता है| वह डांस, उछल-कूद और एक्शन करने वाले अभिनेता हैं और लॉकडाउन कि वजह से 2 महीने से अपने घर में बंद हो गए हैं जिस कारण वे अपने उछल-कूद भरे दिनों को याद कर रहे हैं| अगर टाइगर श्रॉफ के फ़िल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने अनेक सुपरहिट एक्शन फिल्मों जैसे -बागी, बागी 2, बागी 3, वॉर, मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम किया|

6 मार्च 2020 को रिलीज हुई फिल्म 'बागी 3' में वह रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए| उनकी इस फिल्म की भी दर्शकों ने बहुत तारीफ की ,परन्तु कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद हो जाने से इस फिल्म की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा| हालांकि फिर भी फिल्म ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की |

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह अहमद खान निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के प्रोड्क्शन में तैयार की गई 'हीरोपंती 2' में काम कर रहे है| यह भी एक ज़बरदस्त एक्शन फिल्म है| टाइगर ने खुद अपनी इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया| यह फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी| टाइगर के फैंस उनकी इस फिल्म का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load