करण जौहर द्वारा निर्मित गुंजन सक्सेना अब ओटीटी प्लैटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी जाह्नवी कपूर ने खुद सोशल मीडिया हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए दी| देखिये पोस्ट -
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी गुंजन सक्सेना भारतीय एयर फ़ोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है जो की 1999 के भारत - पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में युद्धक्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं | यह फिल्म पहले 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, परन्तु कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी|
ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा तैयार की गई है जिसमे जान्हवी के अलावा पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम् किरदारों में नजर आएंगे। वह । इस फिल्म के लिए जान्हवी ने अपने किरदार पर काफी मेहनत की है जो की इसके पोस्टर्स में साफ़ देखा जा सकता है साथ ही इस फिल्म के लिए जान्हवी को 7-8 किलो वजन भी बढ़ाना पड़ा था।