Bollywood News


'जॉन सीना' ने पोस्ट की रणवीर सिंह की मजेदार फोटो, अभिनेता ने ऐसे दिया रिएक्शन

'जॉन सीना' ने पोस्ट की रणवीर सिंह की मजेदार फोटो, अभिनेता ने ऐसे दिया रिएक्शन
डब्लू .डब्लू. इ रेसलर जॉन सीना सोशल मीड‍िया पर पिछली बार बिग बॉस 13 के रनर अप आस‍िम रियाज की फोटो साझा करने को लेकर बहुत ज्यादा सुर्ख‍ियों में आए थे, और इस बार उन्होंने ने एक्टर रणवीर सिंह की एक फोटो शेयर की है। जॉन सीना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं।

जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर की फोटोशॉप की हुई एक फोटो साझा कर उसमें लिखा- 'स्टोन कोल्ड सिंह'. यह फोटो पदमावत फिल्म में रणवीर के 'ख‍िलजी' लुक से मिलता है , उनके इस पोस्ट पर रणवीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने 'हाहा' का रिएक्शन दिया | इससे पहले भी जॉन, रणवीर की फोटो साझा कर चुके हैं , जॉन के द्वारा शेयर इस फोटो ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर दिया। देखिये फोटो -



जॉन इससे पहले शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और श‍िल्पा शेट्टी जैसे बॉलीवुड स्टार्स के फोटो भी शेयर कर चुके हैं, उन्होंने दिवाली के मौके पर भारतीय फैंस को शुभकामनाएं भी दी थीं। अगर जॉन सीना के काम की बात करें, तो वह 15 साल से अध‍िक समय से डब्लू.डब्लू. ई रिंग पर अपनी रेसलिंग से लोगों को दीवाना बनाने के बाद अब फ़िल्मी कर‍ियर की तरफ फोकस कर रहे हैं,और वह बहुत जल्दी फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएगें। यह फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी , इससे पहले जॉन हॉलीवुड फिल्म प्लेइंग विद फायर में नजर आए थे।

End of content

No more pages to load