विद्या बालन ने डेब्यू फिल्म परिणीता की 15 वीं वर्षगांठ पर यादें ताजा की!

Thursday, June 11, 2020 10:49 IST
By Santa Banta News Network
विद्या बालन, संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा अभिनीत फिल्म 'परिणीता' को प्रर्दशित हुए 15 साल पूरे हुए है । शरतचंद्र की कहानी पर बनी 'परिणीता' कोलकाता परंपरा को अपने मे शामिल कर सुंदर दृश्यों के साथ बनाई गई थी । फिल्म 'परिणीता' से ही विद्या बालन ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन वे इससे पहले टीवी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं।

अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक संदेश लिखा है और फिल्म को 15 साल पूरे होने पर कुछ यादें साझा की और साथ ही कुछ अनदेखी बीटीएस तस्वीरें भी साझा की हैं । इस ख़ुशी के मौके पर विद्या ने कहा, '' जैसे लोलिता शेखर की बेटर हाफ थी, इससे पहले ही दुनिया जानती थी, तुम भी मेरे हो ... लेकिन 10 जून 2005 को, मैं तुम्हारी परिणीता बन गई। मैं तुम्हें तब प्यार करती थी और अब मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुमसे हमेशा के लिए प्यार करती रहूंगी हूं ... मेरा प्रिय सिनेमा। और उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने इस शादी को सुनिश्चित किया है और जीवित रहते हैं। तेह दिल से शुक्रीया।

# 15YearsOfParineeta. अनजाने में परिणीता भी पहली फिल्म थी मेरी #Shekhar, #SiddharthRoyKapur ने #UTV में शामिल होने के बाद काम किया ... उनकी पहली फिल्म भी थी।



परिणीता की पूरी टीम को बधाई । दर्शक अब विद्या बालन की आगामी फिल्म शकुंतला देवी का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है और एक उत्तम परफॉर्मेंस की अपेक्षा में है । हालही ने डिजिटल फेस्टिवल में विद्या बालन अभिनीत एवं निर्मित फ़िल्म नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ , इस शॉर्ट फिल्म के लिए विद्या ने खूब सुर्खियां और प्रशंशा बटोर है ।
आंध्र प्रदेश में टिकेट के रेट बढ़ाकर अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' ने तोड़े कई रिकॉर्ड!

पिछले महीने 17 नवंबर शाम 6 बजे के आस पास मेकर्स ने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रिलीज़ किया था| इससे पहले पटना में एक ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम रखा गया था| जिसकी एक तस्वीर अल्लू

Tuesday, December 03, 2024
तमन्ना भाटिया ने सफेद और नीले रंग की सेक्सी ड्रेस पहन फैन्स को किया मदहोश!

बॉलीवुड सनसनी तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को एक ठाठ, विंटेज-प्रेरित लुक से चौंका दिया, जिसमें सादगी को लालित्य के साथ फिर से परिभाषित किया गया। अभिनेत्री ने अपनी बेदाग

Monday, December 02, 2024
दुआ लिपा ने 'लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो' मैशअप से मुंबई को हैरान किया!

अंतर्राष्ट्रीय पॉप आइकन दुआ लिपा ने ज़ोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट में अपने प्रदर्शन के दौरान मुंबई के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जहाँ उन्होंने अपने हिट ट्रैक लेविटेटिंग और शाहरुख खान की फिल्म

Monday, December 02, 2024
आखिर ऐसा क्या हुआ जो विक्रांत मैसी को अपने एक्टिंग करियर से लेनी पड़ी रिटायरमेंट!

हिंदी सिनेमा के ऐसे अभिनेता जिन्होंने वर्तमान समय में अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवा रखा था, उन्होंने अचानक से एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है| यहां हम बात कर रहे हैं, द साबरमती रिपोर्ट, हसीन दिलरुबा और 12वीं फेल जैसी

Monday, December 02, 2024
जन्मदिन पर लाल बिकिनी पहन बिच किनारे सेक्सी पोज़ में नज़र आई ईशा गुप्ता!

अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता आज 38 साल की हो गई हैं और वह अपने जन्मदिन पर एक शानदार पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं

Friday, November 29, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT