Bollywood News


शराब लेने के लिए ड्रम लेकर निकले शक्ति कपूर, वीडियो हो रहा है वायरल

शराब लेने के लिए ड्रम लेकर निकले शक्ति कपूर, वीडियो हो रहा है वायरल
शक्ति कपूर अक्सर फिल्मों में अपने किरदार से लोगों को हंसाते रहते है, लेकिन अभी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट और शेयर की है जिसे देखकर लोगों की हंसी रुक नहीं पायेगी |

लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद था मगर कुछ लोगों ने फिर भी ये मांग की थी की शराब के ठेके खोल दिए जाये| अब जब अनलॉक 1.0 हुआ है और शराब के ठेके खुल गए है तो ऐसे में शक्ति ने एक पोस्ट किया जिसमे वे सिर पर बड़ा लाल ड्रम रखकर घर से बाहर आते दिख रहे है| इस पर वीडियो बना रहा व्यक्ति जब उनसे पूछता है की 'अरे भाई कहाँ जा रहे हो ' तो शक्ति जवाब देते हैं है की 'दारू लेने जा रहा हूँ'| इस पर वो शख्स कहता है की पूरी सोसाइटी के लिए लेकर आना | देखिये पूरी वीडियो -



शक्ति कपूर ने फिल्मों में अपने मजेदार किरदारों के लिए अक्सर सुर्खियाँ बटोरी है चाहे वह 'राजा बाबु' में उनका निभाया किरदार 'नंदू' हो या अंदाज़ अपना - अपना का 'क्राइम मास्टर गोगो '| महाराष्ट्र में कोरोना के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए, उन्होंने हाल ही में चिंता भी जताई थी|

End of content

No more pages to load