Bollywood News


24 जून से फिर होगी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू

24 जून से फिर होगी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के खुलते ही, 3 महीने बाद कपिल और उनकी टीम शो की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है। सोनी चैनल ने 'द कपिल शर्मा शो' टीम को 24 जून के बाद शूट करने की सलाह दी हैं , जिसे लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ कपिल शर्मा की को-स्टार अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि , 'फिलहाल हमें 24 जून से शूटिंग करने के लिए हरी झंडी मिल गई हैं। मुझे लगता हैं कि हमें कुछ दिन और रुकना होगा, एक फाइनल कन्फर्मेशन के लिए। हालांकि हमारी पूरी टीम काफी खुश हैं, ये पॉजिटिव न्यूज सुनकर, हम सभी शूटिंग करने का इंतज़ार कर रहे थे और अब जल्द ही हमारा ये इंतजार खत्म होगा।"

मुख्य महमान हो सकते हैं - कोरोना वॉरियर्स

आमतौर पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी आगामी फिल्मों के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल होते हैं , परन्तु कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, ऐसे में शो के अंदर कौन महमान बनके आएगा, इसके बारे में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि - "कोरोनावायरस ने इस दुनिया को बहुत कुछ सिखाया हैं, कई लोगों ने कोविड 19 से जंग जीती हैं, जैसे कोरोना वॉरियर्स, और इन्ही लोगों को हम अपने शो में बुलाकर इनकी सरहाना करेगें। इस बार शो में सिर्फ बॉलीवुड गेस्ट ही नहीं, कई तरह के गेस्ट देखने मिल सकते हैं।"

End of content

No more pages to load