Bollywood News


'राधे' और 'पृथ्वीराज' की हो सकती है दिवाली पर टक्कर?

इस साल दिवाली पर दो सुपर स्टार्स अक्षय कुमार और सलमान खान की फ़िल्में आपस में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं| लॉकडाउन के कारण दोनों के प्रंशसक ईद पर उनकी फ़िल्में 'राधे' और 'लक्ष्मी बम' की टक्कर नहीं देख पाए थे , लेकिन हालिया ख़बरों की मानी जाए तो इस दिवाली पर सलमान खान की 'राधे' और अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए आमने सामने होंगी |

अक्षय और सलमान साथ में 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगी | देश में लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद 'राधे' की बची हुई शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है | इस फिल्म में सलमान और दिशा पटानी की जोड़ी 'भारत' के बाद फिर एक बार एक साथ नज़र आएगी |

वही अक्षय कुमार की ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा 'पृथ्वीराज' का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और निर्देशन करेंगे चन्द्र प्रकाश द्विवेदी | पृथ्वीराज की शूटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी और इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा | सलमान और अक्षय सालो से काफी अच्छे दोस्त है| लेकिन 2018 में उनके रिश्ते में तब तनाव आ गया था, जब सलमान ने अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' के को- प्रोडक्शन से अपना हाथ पीछे खींच लिया था|

तब से ही दोनों के फैन्स में भी सोशल मीडिया पर घमासान जारी है की आखिर दोनों में से कौन ज्यादा बड़ा सुपरस्टार है | बता दें की जहाना सलमान की भारत ने 200 करोड़ की कमाई की थी उनकी आखिरी फिल्म दबंग 150 करोड़ पर ही सिमट गयी थी | वहीँ अक्षय कुमार की आखिरी तीनो फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है ऐसे में पलड़ा खिलाड़ी कुमार का ही भारी नज़र आता है | मगर फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लेश देखना काफी दिलचस्प होगा |

End of content

No more pages to load