Bollywood News


राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पोस्टर आते ही भड़के लोग

राम गोपाल वर्मा ने किया गांधी और गोडसे पर फ़िल्म का एलान, पोस्टर आते ही भड़के लोग
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघर बंद होने पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आरजीवी वर्ल्ड थिएटर की शुरुआत कर दी है। इस प्लेटफॉर्म के लिए रामू एक के बाद फ़िल्मों का एलान कर रहे हैं। इनमें से एक फ़िल्म गांधी और गोडसे पर आधारित है, इस फिल्म की घोषणा के साथ ही विवाद शुरू हो गया है।

रामू ने इस फ़िल्म का नाम रखा है- The Man Who Killed Gandhi... , इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक में रामू ने गोडसे और गांधी के चेहरों को जोड़ कर दिखाया है। फ़िल्म के पोस्टर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। एक यूज़र ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी और गोडसे की तस्वीरों को मर्ज करके दिखाना गलत है , इसके जवाब में राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा ,आइये देखिये -



. हाल ही में रामू ने एक एडल्ट फ़िल्म के साथ अपने ऑनलाइन आरजीवी वर्ल्ड थिएटर की शुरुआत की थी, इस फिल्म को मिली सफलता के बाद रामू को अपना करियर फिर से उड़ान भरता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी एक फिल्म बनाई थी ,परन्तु कुछ निजी कारणों की वजह से उस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया।

End of content

No more pages to load