रामू ने इस फ़िल्म का नाम रखा है- The Man Who Killed Gandhi... , इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक में रामू ने गोडसे और गांधी के चेहरों को जोड़ कर दिखाया है। फ़िल्म के पोस्टर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। एक यूज़र ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी और गोडसे की तस्वीरों को मर्ज करके दिखाना गलत है , इसके जवाब में राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा ,आइये देखिये -
The intention of the morph will be understood in the final film and i am within my rights to exercise my artistic vision like u are in offending God believers..Its not right on ur part to jump the gun even before u see final product.I suggest u take a chill pill and have a beer. pic.twitter.com/yuOp9v3vaJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 11, 2020
. हाल ही में रामू ने एक एडल्ट फ़िल्म के साथ अपने ऑनलाइन आरजीवी वर्ल्ड थिएटर की शुरुआत की थी, इस फिल्म को मिली सफलता के बाद रामू को अपना करियर फिर से उड़ान भरता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी एक फिल्म बनाई थी ,परन्तु कुछ निजी कारणों की वजह से उस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया।