एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सीजन 3 में अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते हैं. जी हां, सूत्रों की मानें तो एकता कपूर की इस वेब सीरीज के सीजन 3 में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को काम करने का मौका मिला है, इस वेब सीरीज के लीड रोल में सिड नजर आने वाले हैं, वेब सीरीज और सिद्धार्थ के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशबरी है।
एकता कपूर की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के पहले के दोनों पार्ट्स में लीड रोल में विक्रांत मासी और हरलीन सेठी नजर आए थे, इस बार सिद्धार्थ शुक्ला उनकी वेब सीरीज के लीड रोल में दर्शकों को एंटरटने करते दिखाई देंगे| आज तक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि एकता कपूर सिद्धार्थ को इस सीरीज में कास्ट करना चाहती थी, पहले दोनों भागों में विक्रांत और हरलीन ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया था| इस सीरीज के लिए एकता ने बहुत सारे नाम सोचे, लेकिन बहुत सोच विचार के बाद आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला को लीड रोल के लिए चुना गया।
अब देखना होगा की 'ऑल्ट' बालाजी के इस फेमस शो में सिद्धार्थ के जुड़ने के बाद अब सीजन 3 में क्या कमाल देखने को मिलेगा| बिग बॉस 13 में लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ की स्ट्रॉन्ग इमेज का उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है, वेब सीरीज हीरो के बाद अब सिद्धार्थ के अपोजिट कौन हीरोइन होगी इसका भी खुलासा एकता जल्द करेंगी।
बिग बॉस 13 जीतने के बाद एकता कपूर की वेब सीरीज में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला
Friday, June 12, 2020 15:57 IST


