Bollywood News


'गुलाबो- सिताबो' की ये 5 ख़ास बातें आपको भी कर देंगी फिल्म देखने पर मजबूर

'गुलाबो- सिताबो' के ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा दी थी और आज फिल्म भी रिलीज़ हो गयी है| अब इस फिल्म की पांच खूबियाँ सामने आई हैं जिनके कारण आप इस फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे | यह न केवल एक कॉमेडी है बलिकी इसकी कहानी भी ज़बरदस्त है| तो आइये जानें इस फिल्म की वो पांच खूबियाँ, जिसके बाद आप इसे देखने पर मजबूर हो जाएँगे |

1. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान की ज़बरदस्त केमिस्ट्री: जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान साथ हो और कॉमेडी रोल कर रहे हो, वह फिल्म अपने आप में ही कमाल होगी| दोनों स्टार्स की एक्टिंग ज़बरदस्त है, इसलिए ये फिल्म आपको देखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा|

2. शूजित सरकार का निर्देशन: इस फिल्म को विक्की डोनर, पिंक, और अक्टूबर फिल्मों के निर्देशक शूजित सरकार ने बनाया है| शूजित सरकार फिल्म इंडस्ट्री का आज एक जाना माना नाम है, इसलिए इन दिगज़ स्टार्स के साथ उन्होंने कैसा काम किया है, ये भी देखना रोचक होगा |

3 दोनों एक्टर्स की ज़बरदस्त कॉमेडी: फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि ये एक कॉमेडी मूवी है | ये मकान मालिक और किरायेदार की नोकझोंक की फिल्म है, इस फिल्म में आपको कॉमेडी के मीनिंगफूल पंच देखने को मिलेंगे|

4 लखनऊ की तहजीब और नवाबी अंदाज़: इस फिल्म में लखनऊ की तहजीब और नवाबी अंदाज़ को दिखाया गया है| दोनों किरदारो की आपस में इतनी प्यारी नोक झोंक आपको अपनी तरफ आकर्षित कर लेगी |

5 कॉमेडी के बहाने सीरियस मुद्दा: शूजित सरकार की फिल्मे कॉमेडी के साथ साथ सीरियस मुदे उठाने के लिए भी जानी जाती है| इस फिल्म में भी उन्होंने कॉमेडी के साथ साथ कई गंभीर मुद्दों को भी उठाया है|

End of content

No more pages to load