बॉलीवुड के लिए एक और चौंकाने वाली खबर आई है. एक्टर सुशांत सिंह ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. खबर के अनुसार, सुशांत के कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत फंदे से लटके पाए गए. पुलिस के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी जहां उन्हें एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से पहचान मिली. बॉलीवुड में उन्होंने शुरुआत फीम 'काई पो छे' से की थी लेकिन बतौर सोलो लीड वे पहली बार मनीष शर्मा की शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे.
सुशांत ने अपनी फीम एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए भी खूब चर्चा बटोरी थी जो कि उनके करियर की पहली फिल्म सौ करोड़ी फ़िल्म थी. इसके अलावा सुशांत ने केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी दमदार फिमें भी दी। बीते दिनों में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा है जिनमें इरफान खान, ऋषि कपूर और वाजिद खान जैसे नाम शामिल हैं.
Sunday, June 14, 2020 15:03 IST