Bollywood News


वरुण धवन का वर्कआउट करते हुए ये मज़ेदार विडियो हुआ वायरल

वरुण धवन का वर्कआउट करते हुए ये मज़ेदार विडियो हुआ वायरल
वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मे है। इस वीडियो में वरूण धवन जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है वह जिम में एक्साइज करते हुए अल्ताफ राजा का 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाना सुन रहे और गा भी रहे हैं। इस वीडियो को खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वरुण ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "तुम तो ठहरे परदेसी" मेरा ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग। वरुण के इस वीडियो को देखकर तापसी पन्नू ने भी कमेंट किया और कहा, "तुम्ही ऐसे व्यक्ति हो मेरे वर्कआउट प्लेलिस्ट को कर सकते हो।" वरूण के इस फनी वीडियो में उनका दोस्त भी नजर आ रहा है जो उनकी सुर में सुर मिलाकर गाने में उनका साथ रहा है। वीडियो में इन दोनों की मस्ती को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। देखिये वीडियो -

View this post on Instagram

My all time favourite song I ain't classy

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

My all time favourite song I ain't classy

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on



आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ' कुली नंबर 1 के रीमेक का एक पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में आजकल की दुनिया की असलियत और जरूरत को देखते हुए वरुण धवन ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान हैं। इस फिल्म को वरुण के पिता निर्माता-निर्देशक डेविड धवन बना रहे है।

End of content

No more pages to load