Bollywood News


सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से सदमे में बॉलीवुड, अनुपम खेर बोले: 'आखिर क्यों सुशांत?'

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से सदमे में बॉलीवुड, अनुपम खेर बोले: 'आखिर क्यों सुशांत?'
बॉलीवुड में एक के बाद एक झटका देने वाली कई मौतों के बाद अब हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आ रही है, उन्होंने रविवार दोपहर को सुसाइड कर लिया, सुशांत की लाश मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में फांसी से झूलती मिली है, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनके निधन की जानकारी घर में काम करने वाले एक किसी शख्स ने पुलिस को दी थी।

पूरा हिंदी सिनेमा इस प्रतिभावान अभिनेता की सुसाइड खबर के बाद सदमे में चला गया है, एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता " से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड एक्टर्स, सुशांत को श्रृद्धांजलि दे रहे है और अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं। देखिये एक्टर्स के दुःख भरे संदेश -



















सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी, लेकिन उन्हें पहचान ज़ी टीवी के शो 'पवित्र रिश्ता से' मिली थी। फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' से, की थी, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी उनके साथ अहम भूमिका में नजर आई थी । सुशांत उन गिने चुने कलाकारों में आते थे जिन्होंने टीवी के बाद फिल्मों में भी अच्छी सफलता हासिल की।

End of content

No more pages to load