1. 'जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, तो वो है खुद की जिंदगी' - छिछोरे, इसलिए मुसीबत से कभी भी नहीं डरना चाहिए, आगे आकर उस मुसीबत से लड़ना ही ज़िंदगी है ।
2. 'तुम्हारा रिज़ल्ट डिसाइड नहीं करता है, कि तुम लूज़र हो कि नहीं, तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है'- एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, इस फिल्म में सुशांत के द्वारा किया गया धोनी का अभिनय लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया गया था।
3. 'दूसरों से हारकर लूजर कहलाने से कहीं ज्यादा बुरा है, खुद से हारकर लूजर कहलाना'- फिल्म 'छिछोरे'।
4. 'एक बॉलर विकेट लेगा, एक अच्छा बैट्समैन किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा, किसी मैच में नहीं बनाएगा, लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बचाएगा' - एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी।
5. 'ये काम भी कितनी चालू चीज है ना.. जब काम को टाइम चाहिए होता है तो फैमिली एडजस्ट करना ... और जब फैमिली को टाइम चाहिए तो काम को तो एडजस्ट करना ही पड़ेगा'- फिल्म 'छिछोरे।
6. 'सच्चे दोस्त वही होते हैं... जो अच्छे वक्त में आपकी बजाते हैं और जब मुश्किल वक्त आता है तो वही छिछोरे आपके दरवाजे पर खड़े नजर आते हैं'- फिल्म 'छिछोरे |
सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के डेली सोप से एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखा था परन्तु उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं, 'काय पो छे' में सुशांत मुख्य अभिनेता थे, और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी, इसके बाद सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस' में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे| सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी काम किया है। बॉलीवुड स्टार्स ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक़ जाहिर किया है, एकता कपूर के शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत के निधन की खबर सुनकर एकता कपूर भी सदमे में हैं|