Bollywood News


सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने कहा 'सुसाइड नहीं हत्या है' की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने कहा 'सुसाइड नहीं हत्या है' की सीबीआई जांच की मांग
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड करना उनके परिवार वालों को बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है| उन्होंने 14 जून, रविवार को अपने मुंबई के घर में फंसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी, लेकिन उनके परिवार को लगता है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि इसके पीछे कोई और साज़िश है और उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई है।

फ़िल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक़ सुशांत के मामा, आरसी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुशांत ऐसा कभी नहीं कर सकता है, और उन्हें लगता है कि इस पूरी घटना के पीछे कुछ न कुछ राज छिपा है| उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूँ कि मेरे भतीजे ने आत्महत्या कर ली| सुशांत के मामा ने राज्य पुलिस पर भरोसा न जताते हुए इस मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने आखिरी बार अपनी बहन से बात की थी।

सुशांत को आखिरी बार नितेश तिवारी के निर्देशन मे बनी फिल्म 'छिछोरे' में देखा गया था, उनकी इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब वाहवाही बटोरी थी और बॉक्स ऑफिस की सुपर हिट साबित हुई थी। अभिनेता की आने वाली फिल्म 'दिल बेचारा' है जो हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक है। सुशांत अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना गए, फिल्मों में निभाए गए शानदार किरदार के लिए लोग हमेशा उनको याद रखेगें।

End of content

No more pages to load