Bollywood News


जब अभिषेक को अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से किया बाहर, मज़ेदार है किस्सा

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है| अभिषेक बच्चन ने बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया गया था|

बता दें अभिषेक बच्चन इस महीने अपने बॉलीवुड में बीस साल पूरे करने जा रहे हैं| वह इंडस्ट्री में 20 साल की इस पारी को सेलिब्रेट कर रहे हैं.| वो सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ बता रहे हैं| अब इस बार अभिषेक बच्चन ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है|

अभिषेक बच्चन ने बताया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया गया था| यह उस समय की बात है जब उनके पिता फिल्म पुकार की शूटिंग कर रहे थे| उसका डायरेक्शन कर रहे थे गोल्डी बहल के पिता रमेश बहल| फिल्म में लीड रोल मेरे पिता निभा रहे थे|

अभिषेक ने बताया की गोल्डी बहल उनके बचपन के दोस्त है तब हमे सेट पर नकली तलवारें रखी दिखी और मैंने और गोल्डी ने उनके साथ खेलना शुरू कर दिया| वो तलवार हम से टूट गईं और हमें सेट से बाहर निकाल दिया गया| हमे वापस होटल भेज दिया गया| देखिये पोस्ट -



अभिषेक बच्चन की बात करें तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है | एक्टर को पिछली बार फिल्म मनमर्जियां में देखा गया था| फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी.|अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 'द बिग बुल' में काम करने जा रहे हैं|

End of content

No more pages to load