Bollywood News


जॉन का ज़वेरी से तीन महीने बाद हुआ मिलाप, जल्द शुरू होगा इस फिल्म पर काम

जॉन का ज़वेरी से तीन महीने बाद हुआ मिलाप, जल्द शुरू होगा इस फिल्म पर काम
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और निर्देशक मिलाप जावेरी ने पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म सत्यमेव जयते के बाद फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था जिस पर काम शुरू हो भी गया था मगर लोच्क्दोवं के कारण बंद करना पड़ा था|

मगर अब दोनों ने 'सत्यमेव जयते 2' को फिर से पटरी पर लाने के लिए फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी से मुलाकात की है। मिलाप जावेरी ने इस मुलाकात के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे हल्क, मेरे हीरो, मेरे राम, मेरे जॉन अब्राहम से पूरे तीन महीने के बाद मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। अब हमने 'सत्यमेव जयते 2' पर काम शुरू कर दिया है।' देखिये -





मिलाप और जॉन की जोड़ी इससे पहले 'सत्यमेव जयते' में साथ में काम कर चुकी है| मिलाप ने बताया है कि 'सत्यमेव जयते 2' का काम वह फिर से शुरू कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम से पूरे तीन महीने बाद मिलने की खुशी जाहिर की है।

मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' उनकी 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है जिसमें जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, मनोज बाजपेयी और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

मिलाप ने बताया की वो फिल्म की शूटिंग करते समय महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे । पहले इस फिल्म को इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण इसकी शूटिंग नहीं हो सकी थी|

End of content

No more pages to load