Bollywood News


कार्तिक आर्यन ने LAC में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

कार्तिक आर्यन ने LAC में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
LAC गलवान घाटी में भारत और चीन की सैनाओं में आपसी झड़प हो गई, इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, भारत ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया। इस घटना के बाद से भारतीय सेना के शहीद सैनिकों को बॉलीवुड सलेब्रिटीज़ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं। अब उन सलेब्रिटीज़ में एक नाम अभिनेता कार्तिक आर्यन का भी जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीद जवानों के नाम अपना दुःख भरा संदेश शेयर किया।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शहीद जवानों के लिए लिखा कि -''आप लोगों ने हमारी रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, सभी बहादुर सैनिकों को एक बड़ा सलाम जो हमें दिखाते हैं कि सही बलिदान का क्या मतलब होता है। हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद, शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना । जय हिंद - जय जवान| देखिये कार्तिक द्वारा शेयर किया गया संदेश -



कार्तिक आर्यन के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उन्हें आखरी बार सिल्वर स्क्रीन पर इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'लव आज कल 2020' में सारा अली खान के साथ देखा गया था| इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था । आने वाले समय में कार्तिक अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया 2', कॉलिन डीकून्हा निर्देशित फिल्म 'दोस्ताना 2' में अपने चाहने वालों को एंटरटने करते नजर आएगें।

बॉलीवुड गलियारे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक , लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म 'लुका छुपी 2' में भी अपने फैंस का मनोरंजन करते दिखाई दे सकते हैं, परन्तु इस बारे में अभिनेता द्वारा कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। कार्तिक के फैंस उनकी आने वाली सभी फिल्मों का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे है

End of content

No more pages to load