Bollywood News


अनुपम खेर ने सुशांत पर वीडियो शेयर करते हुए कहा 'समझने वाले समझ गए'

अनुपम खेर ने सुशांत पर वीडियो शेयर करते हुए कहा 'समझने वाले समझ गए'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है', जिसमे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सुशांत की तरफ इशारा करते हुए वीडियो शेयर किया और कहा की 'समझने वाले समझ गए, जो न समझे अनाड़ी है '|

इस वीडियो में अनुपम खेर अपने फैन्स से कह रह है कि 'दोस्तो रास्ते में कंकड़ हो, तो एक अच्छा जूता पहनकर, उस पर चला जा सकता है'| लेकिन जूते के अन्दर अगर एक भी कंकड़ हो तो चलना मुश्किल हो जाता है, चाहे सड़क कितनी भी अच्छी क्यों ना हो| इसलिए हम कभी भी बाहर की कमज़ोरियो से नहीं हारते अपितु हम अपने अन्दर की कमज़ोरियो से हारते है|"



अनुपम खेर के इस ट्वीट को लोग अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया दे है,लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है की उन्होंने अपना ये ट्वीट सुशांत सिंह को लेकर किया है| सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में पाए जाने वाले वंशवाद और भाई भतीजावाद पर बहस छिड़ गयी है|सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स बॉलीवुड सितारों करण जोहर, आलिया भट्ट, सलमान खान पर निशाना साध रहे है|

इससे पहले अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के वक़्त कहा था 'मेरे प्यारे सुशांत तुमने ऐसा क्यों किया|" अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ मूवी 'ऍम. एस धोनी ' में काम किया था| इस फिल्म में उसने सुशांत के पिता की भूमिका निभाई थी|

End of content

No more pages to load