अभिनेता जिमी शेरगिल इन दिनों सोनी लिव पर प्रसारित शो 'योर ऑनर' में जज की भूमिका को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह इजरायली शो 'क्योदो' का भारतीय संस्करण है। | जिमी ने कहा की मुझे यह प्लेटफॉर्म अच्छा लगता है। इस फॉर्मेट की शूटिंग समेत सारी प्रक्रियाएं फिल्म की तरह होती है। फिल्मों की शूटिंग 40 दिनों में खत्म हो जाती है और डिजिटल शो के लिए 100 दिनों का वक्त देना पड़ता है। इस प्लेटफॉर्म पर किरदार को जीने का वक्त थोड़ा ज्यादा मिलता है।
जिमी ने अपनी शूटिंग शुरू करने के बारे में कहा कि मेरे पास शूटिंग शुरू होने के सारे दिशानिर्देश नहीं आए हैं। खबरों के जरिए मैंने नियमों के बारे में जाना है। जैसे 33 प्रतिशत क्रू मेंबर्स के साथ काम करना, हर चीज को सैनिटाइज करके इस्तेमाल करना, घर से खाना ले जाना। हम एक्टर हैं। शूटिंग हमारा काम है। शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं उत्साहित हूं।