Bollywood News


सिंगा का नया पूंजाबी ट्रैक 'दिलदारियां' के फैन्स हो रहे हैं दीवाने

सिंगा का नया पूंजाबी ट्रैक 'दिलदारियां' के फैन्स हो रहे हैं दीवाने
युवा पंजाबी सिंगर सिंगा ने बहुत कम समय में पंजाबी संगीत की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। इन्होने 'वन मैन', 'शेह' और 'जट दी क्लिप' जैसे गीतों से पॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है । वह एक गीतकार और संगीत निर्माता भी हैं, उन्होंने 'बदनाम', 'जट दी क्लिप' और 'ब्रदरहुड' जैसे सुपरहिट गानों को लिखा है। सिंगा अपने दोस्त मनप्रीत औलख के साथ 'ब्रदरहुड' गाने से लोगों की नजर में आए, परन्तु उनके अपने गीत 'जट दी क्लिप 2' के रिलीज के बाद उन्हें हर कोई जानने लगा। इस समय वह अपने गाने 'दिलदारियां' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

सिंगा का नया गाना दिलदारियाँ भी अब रिलीज़ हो चूका है जो की सोशल मीडिया पर खूब फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गाने का संगीत भावुक कर देने वाला है, इस गाने में प्रेम और बदले की कहानी को दर्शाया गया है। देखिये -



'दिलदारियाँ' गाना सिंगा द्वारा लिखा गया गया है और संगीत 'गिल साब' ने दिया गया है। इस गाने का वीडियो ट्रू मेकर्स द्वारा निर्देशित और रुबल सिद्धू द्वारा निर्मित है। सिंगा को फ़िल्मी परदे पर आखिरी बार फिल्म 'जोरा: द सेकंड चैप्टर' में देखा गया था, जो 'जोरा 10 नंबेरिया' की सीक्वल थी।

End of content

No more pages to load