Bollywood News


सोनाक्षी ने डिएक्टिवेट किया ट्विटर अकाउंट

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से हिंदी सिनेमा बंद पड़ा है, ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज़ सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस से साथ जुड़े रहते हैं और उनको एंटरटेन करते रहते हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ बात साझा करती रहती हैं और इस समय सोनाक्षी सिन्हा अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट करने को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही है। ऐक्ट्रेस कहती हैं कि वह अपनी मानसिक स्थिति ठीक रखने के लिए ऐसा कदम उठा रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ जानकारी देते हुए कहा कि अब वह ट्विटर पर नहीं है। ऐक्ट्रेस ने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद उसका स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है । उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'आग लगे बस्ती में... मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्वीटर'। देखिये पोस्ट -



सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं , लोग कह रहे हैं कि सोनाक्षी जैसे स्टार किड्स के कारण बॉलीवुड में प्रतिभावान कलाकारों को परेशान किया जा रहा है। हाल ही में वे बॉलिवुड माफिया बताए जा रहे लोगों के समर्थन में उतरी थीं, उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सुशांत की मौत पर पब्लिसिटी बटोरना चाह रहे हैं।

End of content

No more pages to load